हल्द्वानी: प्रदेश में राशन की कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अधिकारियों को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं राज्य खाद्य आयोग भी अब राशन की कालाबाजारी की शिकायत के बाद एक्शन में आ गया है. जिसको देखते हुए राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने हल्द्वानी के सरकारी राशन गोदामों का निरीक्षण किया. साथ ही भंडारण का जायजा लेते हुए स्टॉक की जांच की.
बता दें कि एक सप्ताह के भीतर हल्द्वानी में राशन की कालाबाजारी के दो बड़े मामले सामने आने के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया है. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत के नेतृत्व में पूर्ति विभाग ने गोदामों का निरीक्षण किया. हल्द्वानी पहुंचे खाद सुरक्षा आयोग की टीम ने गांधी स्कूल स्थित राज्य खाद्य गोदाम के स्टॉक बैलेंस के साथ ही रजिस्टर और राशन भी चेक किया. वहीं सभी डीलर को समय पर राशन आवंटन करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस: कोरोना से बचना है तो खान-पान में करें बदलाव
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने कहा कि जहां भी राशन की कालाबाजारी की शिकायत होगी डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकारी मशीनरी पूरी तरह से आवंटन प्रक्रिया की मीटिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि गोदाम कर्मचारी और अधिकारी खाद्यान्न का स्टॉक रजिस्टर पूरी तरह से मेंटेन रखें. जहां भी कोई धांधली पाई जाएगी उस अधिकारी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.