हल्द्वानी: उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने आज हल्द्वानी सर्किट हाउस में कुमाऊं मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारी और खाद्य विभाग अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय और राज्य खाद्य योजना को लेकर अधिकारियों के साथ समस्याओं पर चर्चा की. साथ इसको लेकर होने वाली दिक्कतों को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए.
खाद्य सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ने बीपीएल कार्ड और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठक की गई है. इस दौरान बीपीएल और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में मिलने वाले अनियमितताओं को तुरंत दूर करने. साथ ही अपात्र व्यक्तियों के कार्ड को निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों तक सस्ता राशन कैसे पहुंचे, इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि इस योजना को पात्र लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इसको लेकर काम करें.
ये भी पढ़ें: शाक्य बौद्ध भिक्षुक एकेडमी में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उन्होंने कहा कि गरीबों तक राशन कैसे पहुंचे इसको लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को सरकार की खाद्य योजना कार्यक्रम के बारे में बताया जा रहा है.