रामनगर: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर थल सेना की भर्ती में शामिल हुए पांच युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. इन पांचों युवकों ने परीक्षा भी पास कर ली थी. जिसके बाद इनके दस्तावेज जांच के लिए थल सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा से रामनगर तहसील भेजे गए. जहां जांच होने पर सभी के दस्तावेज फर्जी पाए गए.
मामला सामने आने के बाद रामनगर तहसील प्रशासन ने सभी की रिपोर्ट अल्मोड़ा थल सेना कार्यालय भेजी. मामला उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के पास पहुंचा तो उन्होंने सभी युवकों के दस्तावेजों की दोबारा जांच कराई. सभी के दस्तावेजों में पता भी फर्जी पाया गया. इसके बाद विजयनाथ शुक्ल ने पांचों के खिलाफ रामनगर कोतवाली में तहरीर दी.
यह भी पढे़ं-छावनी परिषद का फैसला, आशियाना पार्क को मिलेगा जनरल टीएन रैना का नाम
रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस जांच में फर्जी दस्तावेजों की बात सत्य पाई गई है. जिसके आधार पर पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत रामनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की जांच कर सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.