रामनगर: तराई पश्चिमी वन विभाग की अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीमों ने देर रात अवैध खनन के खिलाफ विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया. अभियान के तहत 5 वाहनों को पकड़ा है. साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर वाहनों को सीज किया गया है.
डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग की 6 टीमों ने कोसी नदी, बैलपड़ाव, बन्नाखेड़ा आदि क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के तहत बन्नाखेड़ा की गऊघाट में अवैध खनन में 2 डंपर और गुलजारपुर जुड़का में 3 डंपर पकड़े गए हैं.
पढ़ें- राज्य को काफल और काले भट्ट का महत्व समझने वाले सीएम की जरूरत: हरीश रावत
उन्होंने बताया कि राघव स्टोन क्रशर में रात में कोसी नदी से अवैध खनन करते बैलगाड़ी को पकड़ा गया है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.