रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क से पांच बाघों को जल्द ही राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा है. राजाजी टाइगर रिजर्व में इस वक्त दो बाघिने हैं. जिसके लिए बाघों को पकड़ने की काम शुरू हो चुका है. इसके लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) पहले ही अनुमति दे चुका है.
दरअसल, राजाजी के वेस्टर्न पार्ट में दो बाघिन अकेली पड़ी हैं. जिसके चलते क्षेत्र में बाघों का कुनबा नहीं बढ़ पा रहा है. इसलिए कॉर्बेट से पांच बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाना है. इस बारे में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि 5 बाघों को जल्द ही राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाना है. जिनको पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
पढ़ें- घायल गुलदार की इलाज के दौरान मौत, शिकारियों के बिछाए फंदे में फंसा था
राहुल कुमार ने बताया कि पांच महीने पहले भारतीय वन्यजीव संस्थान (wildlife institute of india) की टीम ने दिल्ली से कॉर्बेट पार्क आकर आइडेंटिफिकेशन कर लिया था. वहीं अब इन दिनों पांचों बाघों को ट्रेंकुलाइज करने का कार्य किया जा रहा है. अलग-अलग जोन में डॉक्टरों और एक्स्पर्ट की टीम बाघों की तलाश कर उन्हें ट्रेंकुलाइज की कोशिश में लगी हुई है. सभी बाघों को बेहोश करके राजाजी नेशनल पार्क भेजा जाएगा.