रामनगर : कॉर्बेट पार्क से पांच बाघों को जल्द ही राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान ( wildlife institute of india) की टीम आइडेंटिफिकेशन के लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचेगी.
बता दें कि कॉर्बेट के बाघ अब जल्द ही राजाजी टाइगर रिजर्व भी जाएंगे. इसके लिए कॉर्बेट से पांच बाघ भेजने की योजना है. दरअसल, राजाजी के वेस्टर्न पार्ट में दो बाघिन अकेली पड़ी है. जिसके चलते उस क्षेत्र में बाघों का कुनबा नहीं बढ़ पा रहा है. इसलिए कॉर्बेट से पांच बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाना है.
सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व में पांच टाइगर शिफ्ट किये जाने है. उन्होंने बताया कि जल्द ही भारतीय वन्यजीव संस्थान (wildlife institute of india) की टीम राजाजी टाइगर रिजर्व का दौरा करेगी.
ये भी पढ़ें: खेत में काम कर रहे युवक को विषैले सांप ने काटा
जिसके बाद कॉर्बेट और उसके आस-पास के डिवीजन क्षेत्र का उनका भ्रमण प्रस्तावित है. जो भी भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम का प्रोटोकॉल आएगा.उसके अनुसार ही टाइगर के शिफ्ट करने का एरिया आइडेंटिफिकेशन करने का काम किया जाएगा.