हल्द्वानी: लॉकडाउन में भले ही इंसानों के लिये अच्छे दिन नहीं आये हों, लेकिन जंगली जानवरों के लिये लॉकडाउन जरूर अच्छे दिन लेकर आया है. जी हां हम बात कर रहे हैं एक दूसरे के धुर विरोधी टाइगर और तेंदुए की जिनका अक्सर जंगल में अपनी बादशाहत कायम करने के लिए एक-दूसरे के साथ खूनी संघर्ष तक होता है. तेंदुआ और टाइगर आज लॉकडाउन में एक ही घर के अंदर रह रहे हैं.
देश में पहली बार उत्तराखंड के जंगलों में ऐसी तस्वीर हमें देखने को मिली है. टाइगर और तेंदुआ एक ही घर के अंदर अलग-अलग समय पर रह रहे हैं, जबकि ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ. पश्चिमी वृत्त के प्रमुख वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर धकाते का कहना है कि पश्चिमी वृत्त के जंगलों में लगाए गए ट्रैपिंग कैमरे में इस तरह की तस्वीर सामने आई है जिसमें टाइगर और तेंदुआ एक ही जगह पर अलग-अलग समय में रहते हुए देखे गए हैं.
पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का किया उद्घाटन
डॉ. पराग मधुकर धकाते का कहना है कि उत्तराखंड के जंगलों में उनका वास स्थान, खानपान और अन्य चीजें अन्य राज्यों के जंगलों से बेहतर हैं. तेंदुए का आकार टाइगर के मुकाबले कम होता है इसलिए वह टाइगर से एडजस्ट कर ले रहा है.
वन विभाग ने जंगलों में कई जगह पर ट्रैपिंग कैमरे लगाये थे. इनमें टाइगर और तेंदुए की एक ही वास स्थान पर मूवमेंट पाई गयी है. साथ ही दोनों अपने-अपने समय में एक ही स्थल पर रह रहे हैं. उत्तराखंड के जंगल टाइगर और तेंदुए के लिए देश और दुनिया में काफी प्रसिद्ध हैं. दोनों जानवरों का इस तरह से एक साथ रहना उत्तराखंड फॉरेस्ट के लिए एक शुभ संकेत है.