हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के जज फार्म में होली के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है. पूरे मामले में पुलिस हथियार जब्त कर जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि जज फार्म में होली खेलने के दौरान किसी महिला को रंग लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक गुट ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी. पूरे मामले की पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी हथियार को जब्त करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- बाबा रामदेव ने पतंजलि में खेली फूलों की होली, देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. फायरिंग किन परिस्थितियों में की गई है जांच के उपरांत ही पता चल पाएगा. अभी किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.