हल्द्वानीः गौला रेंज के मोटाहल्दू स्थित खनन निकासी गेट के पास जंगल में आग लग गई. जिससे वन संपदा जलकर राख हो गई. इतना ही नहीं देर रात तक जंगल आग से सुलगता रहा. जिसे बुझाने के लिए वन विभाग की टीम काफी मशक्कत करनी पड़ी, फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी. हालांकि, कुछ हद तक आग पर काबू पाया जा सका है, लेकिन अभी भी आग धधक रही है.
बता दें कि देर रात हवाओं के साथ आंधी भी चल रही थी. गनीमत रही कि जंगल की आग आबादी वाले इलाकों तक नहीं पहुंची. आग की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग और जिला प्रशासन को दी. जिसके बाद पूरी रात वन विभाग और अग्निशमन की गाड़ी आग पर काबू पाने में जुटी रही. लालकुआं एसडीएम रिचा सिंह और वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वन विभाग की टीम पूरी रात जंगल में लगी आग बुझाने में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः दोहरी चुनौतीः सरकार कोरोना रोके या वनों की आग बुझाए
वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि शरारती तत्वों की ओर से जंगल में आग लगाई गई है. आग पर नियंत्रण पाने के लिए अग्निशमन का सहयोग लिया जा रहा है. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, कुछ जगहों पर आग अभी भी धधक रही है. जिसे वनकर्मी बुझाने में जुटे हुए हैं.