हल्द्वानी: बेरीपड़ाव इलाके के तेजपुर नेगी गांव में तीन झोपड़ियों में आग लगने की घटना सामने आई है. आग की चपेट में आने से गैस सिलेंडर भी फट गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अचानक महेंद्र पाल की झोपड़ी आग लगी गई थी. आग चपेट में आने से झोपड़ी में रखा सिलेंडर भी फट गया. जिसके आग और भयावह हो गई थी. जिसकी जद में दो और झोपड़ियां आ गईं. मामले की सूचना मिलेत ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग का पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी.
पढ़ें- रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के फार्म और टीडीसी में लगी आग
वहीं गोरापड़ाव स्थित जैव रक्षा अनुसंधान केंद्र (डीआरडीओ) परिसर के पीछे हिस्से में बिजली के तार गिरने से झाड़ियों में आग लग गई. हालांकि आग अनुसंधान केंद्र तक नहीं पहुंची थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग को बूझा दिया था.