हल्द्वानी: मोटाहल्दू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के पिछले हिस्से में झाड़ियों में आग लग गई. आग लगने से स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: डंपिंग जोन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के वाहन
बताया जा रहा है कि झाड़ियों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास भारी तादाद में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस और गाड़ियां खड़ी थीं. गनीमत रही कि आग की लपटें वाहनों तक नहीं पहुंची. बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जहां कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है.
झाड़ियों में आग किन परिस्थितियों में लगी इसका पता नहीं चल सका है. गनीमत रही कि समय रहते दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.