हल्द्वानीः लालकुआं के डोली रेंज वन प्रभाग के लालकुआं इमली घाट मार्ग पर भूसे से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर किसी तरह काबू पाया, लेकिन ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या यूके 04 सी बी 3502 भूसा लेकर सितारगंज की तरफ से लालकुआं जा रहा था. इस दौरान इमली घाट के पास ट्रक में अचानक आग लग गई. धू-धू कर ट्रक को जलता देख ट्रक में सवार सभी लोगों ने कूदकर जान बचाई.
यह भी पढ़ेंः शराब पर दंगलः महिलाओं ने तानी मुठ्ठी, तहसील में जमकर किया प्रदर्शन
देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया और पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि ट्रक का मालिक नरेश पाल है जो खजुरिया बहरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और ट्रक को मोहम्मद अहमद नाम का चालक चला रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है.