रामनगर: कोतवाली के खताड़ी मोहल्ले में घर से बाजार खरीदारी करने गई युवती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई. जिसके बाद परिजनों ने युवती की खोजबीन शुरू की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामला सामने आते ही पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू कर दी है.
पढ़ें- रामनगर: सिंचाई नगर में अज्ञात युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
दरअसल, रामनगर के खताड़ी की एक युवती निशा परवीन अपने घर से बाजार खरीदारी करने गई थी. लेकिन काफी देर होने पर भी वह घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कोई सुराग न लगने पर परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.मामला सामने आते ही पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू कर दी है.
रविवार को मोहल्ला खताड़ी निवासी रईस अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी भांजी निशा परवीन सुबह घर से बाजार किसी काम से गई थी. लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी. वहीं, इस मामले में एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है.