नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल की मॉल रोड पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. जहां स्थानीय लोगों ने हरियाणा से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों की जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.
मामूली विवाद हाथापाई में बदला: बताया जा रहा है कि मॉल रोड पर पर्यटक तेज गति से वाहन चला रहे थे, जो आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई. जिसके बाद हरियाणा के पर्यटक स्थानीय वाहन चालक से बदसलूकी करने लगे. जब स्थानीय लोग बीच-बचाव करने आए तो उसमें से कुछ युवक स्थानीय लोगों से धक्का-मुक्की करने लगे. पर्यटकों को स्थानीय लोगों से धक्का-मुक्की करता देख अन्य लोग भी बीच बचाव के लिए पहुंचे. लेकिन पर्यटक अभद्रता करने लगे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विवाद खड़ा कर रहे इन युवकों की जमकर धुनाई कर दी.
पढ़ें-लोहाघाट में कांस्टेबल और युवकों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
मामले में क्या कह रही पुलिस: जिसके बाद गाड़ी में से कुछ महिलाएं उतरकर बीच बचाव कर युवकों को वहां से ले गई. जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान पुलिस मौके से नदारद रही. कोई भी पुलिसकर्मी पर्यटक को और स्थानीय लोगों को शांत करने नहीं पहुंचा. वहीं मामले पर तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर का कहना है कि किसी भी पक्ष के द्वारा मारपीट को लेकर तहरीर नहीं दी गई है. जैसे ही तहरीर मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.