हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के कठघरिया के पास तीन मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई. जहां आग लगी वहां सोफा गद्दे की दुकान है. भीषण आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
आधी रात को लगी दुकान में आग: प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना रात करीब 1:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोहरा ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कठघरिया स्थित तीन मंजिले भवन के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी हुई है. आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोगों की मदद से टैंकर के पानी से आग बुझाने की कोशिश नाकाम साबित हुई.
दमकल की टीम ने दो घंटे में बुझाई आग: जब स्थानीय लोग आग बुझाने में सफल नहीं हुए तो उन्होंने विकराल होती आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन वाहन की दो गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. बताया जा रहा है कि सोफे-गद्दे के शोरूम में आग लगी थी. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हुआ है. गनीमत रही कि समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया. नहीं तो आग आसपास की दुकानों और मकानों को भी चपेट में लेती और बड़ा हादसा हो सकता था. आग से ग्राउंड फ्लोर को भारी नुकसान पहुंचा है. आग के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है. प्रथम दृष्टया आग लगाने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में शादी वाले घर में लगी आग, चार लोग झुलसे, सामान खाक