रामनगर: अवैध खनन से भरे तेज रफ्तार डंपर ने मालधन इलाके में स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटी सवार पिता-पुत्र ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में दोनों घायल हो गए थे. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
इस हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने डंपर का घेराव कर सड़क पर काफी हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध खनन से भरे वाहन रोज इलाके से गुजरते हैं. जिसकी शिकायत ग्रामीण कई बार पुलिस और प्रशासन से कर चुके है, लेकिन अभीतक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया.
पढ़ें- राजधानी का स्कूल बना नशाखोरी का अड्डा, शिक्षा व्यवस्था की दिख रही बदहाली
इस मामले में उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि डंपर चालक को पकड़ लिया गया है. उसके पास खनन के वैध कागज नहीं थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. स्कूटी सवार पिता-पुत्र को हल्की चोटें आई हैं. उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. अवैध खनन के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.