ETV Bharat / state

नैनीताल की जड़ों से जुड़ी है 'बन टिक्की' फिल्म, मनीष मल्होत्रा ने गोल्ज्यू के दरबार में लगाई हाजिरी, नीम करोली बाबा के दर्शन भी किए

Shooting of Manish Malhotra's film Bun Tikki in Nainital फिल्मकारों को उत्तराखंड की वादियां लुभा रही हैं. कई फिल्मों की शूटिंग या तो उत्तराखडं में हो चुकी है या फिर चल रही है. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की फिल्म बन टिक्की की शूटिंग भी नैनीताल में हो रही है. इस दौरान मनीष मल्होत्रा गोल्ज्यू मंदिर गए तो नीम करोली बाबा के दर्शन भी किए. मनीष ने कहा कि वो जल्द ही एक और फिल्म की शूटिंग नैनीताल में करेंगे.

Bun Tikki in Nainital
मनीष मल्होत्रा समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 10:19 AM IST

नैनीताल बेस्ड फिल्म 'बन टिक्की' की शूटिंग

नैनीताल: मशहूर फ़िल्म निर्देशक और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बाबा नीम करोली महाराज के अनन्य भक्तों में शुमार हो गए हैं. मनीष, बाबा के दर्शन करने के लिए नैनीताल स्थित कैंची धाम पहुंचे. इसके बाद उन्होंने न्याय के देवता गोल्ज्यू मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.

नैनीताल में हो रही है मनीष मल्होत्रा की फिल्म की शूटिंग: मनीष ने बताया कि नैनीताल शहर में फिल्माई जा रही बन टिक्की फिल्म उन्होंने लिखी है. फिल्म को सजीव रूप देने के लिए शूटिंग भी यहीं की जा रही है. नैनीताल खूबसूरती के लिहाज से बेमिसाल है. जल्द अगले वर्ष वह एक और फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचेंगे. उन्होंने बाबा नीम करोली महाराज और घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना कर फिल्म की सफलता की प्रार्थना भी मांगी.

बन टिक्की फिल्म नैनीताल पर आधारित है: बता दें कि नैनीताल शहर में बीते दो सप्ताह से बन टिक्की फिल्म की शूटिंग की जा रही है. बीते दिनों फिल्म प्रड्यूसर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नैनीताल पहुंचे. यहां उनकी मौजूदगी में सेंट जोजफ कॉलेज में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में एक नाटक की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर फराज आरिफ अंसारी द्वारा फिल्म की स्क्रिप्ट नैनीताल में ही लिखी गई है.

मनीष मल्होत्रा का भाया नैनीताल का मौसम: मनीष मल्होत्रा ने कहा कि फिल्म की कहानी को पढ़ने के बाद नैनीताल में वर्षों से पहचान रखने वाली बन टिक्की को ही इसका नाम दे दिया. फिल्म की कहानी को सजीव रूप देने के लिए ही इसका अधिकांश हिस्सा नैनीताल में ही शूट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नैनीताल खूबसूरती के लिहाज से बेमिसाल है. यहां का मौसम और खूबसूरती मन को भा गयी.

नए साल में नई फिल्म की शूटिंग नैनीताल में करेंगे मनीष: जल्द अगले वर्ष वह एक और फिल्म की शूटिंग नैनीताल में करेंगे. मनीष ने कहा कि कुछ दिन नैनीताल में शूटिंग के बाद फिल्म का शेष हिस्सा मुम्बई में फिल्माया जाएगा. करीब दो माह बाद फिल्म रिलीज कर दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर में बिताए गए पलों को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि मंदिर पहुंच उन्हें बेहद शांति की अनुभूति हुई. वहां उन्होंने काफी समय बिताया. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने पर्चे पर लिखकर मुराद भी मांगी. जिसके पूरा होने पर वह सबके सामने रखेंगे. कुछ दिन नैनीताल में बिताकर मनीष वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को भाया नैनीताल, सर्द मौसम में की शूटिंग, उत्तराखंडी व्यंजन का उठाया लुत्फ

नैनीताल बेस्ड फिल्म 'बन टिक्की' की शूटिंग

नैनीताल: मशहूर फ़िल्म निर्देशक और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बाबा नीम करोली महाराज के अनन्य भक्तों में शुमार हो गए हैं. मनीष, बाबा के दर्शन करने के लिए नैनीताल स्थित कैंची धाम पहुंचे. इसके बाद उन्होंने न्याय के देवता गोल्ज्यू मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.

नैनीताल में हो रही है मनीष मल्होत्रा की फिल्म की शूटिंग: मनीष ने बताया कि नैनीताल शहर में फिल्माई जा रही बन टिक्की फिल्म उन्होंने लिखी है. फिल्म को सजीव रूप देने के लिए शूटिंग भी यहीं की जा रही है. नैनीताल खूबसूरती के लिहाज से बेमिसाल है. जल्द अगले वर्ष वह एक और फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचेंगे. उन्होंने बाबा नीम करोली महाराज और घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना कर फिल्म की सफलता की प्रार्थना भी मांगी.

बन टिक्की फिल्म नैनीताल पर आधारित है: बता दें कि नैनीताल शहर में बीते दो सप्ताह से बन टिक्की फिल्म की शूटिंग की जा रही है. बीते दिनों फिल्म प्रड्यूसर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नैनीताल पहुंचे. यहां उनकी मौजूदगी में सेंट जोजफ कॉलेज में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में एक नाटक की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर फराज आरिफ अंसारी द्वारा फिल्म की स्क्रिप्ट नैनीताल में ही लिखी गई है.

मनीष मल्होत्रा का भाया नैनीताल का मौसम: मनीष मल्होत्रा ने कहा कि फिल्म की कहानी को पढ़ने के बाद नैनीताल में वर्षों से पहचान रखने वाली बन टिक्की को ही इसका नाम दे दिया. फिल्म की कहानी को सजीव रूप देने के लिए ही इसका अधिकांश हिस्सा नैनीताल में ही शूट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नैनीताल खूबसूरती के लिहाज से बेमिसाल है. यहां का मौसम और खूबसूरती मन को भा गयी.

नए साल में नई फिल्म की शूटिंग नैनीताल में करेंगे मनीष: जल्द अगले वर्ष वह एक और फिल्म की शूटिंग नैनीताल में करेंगे. मनीष ने कहा कि कुछ दिन नैनीताल में शूटिंग के बाद फिल्म का शेष हिस्सा मुम्बई में फिल्माया जाएगा. करीब दो माह बाद फिल्म रिलीज कर दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर में बिताए गए पलों को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि मंदिर पहुंच उन्हें बेहद शांति की अनुभूति हुई. वहां उन्होंने काफी समय बिताया. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने पर्चे पर लिखकर मुराद भी मांगी. जिसके पूरा होने पर वह सबके सामने रखेंगे. कुछ दिन नैनीताल में बिताकर मनीष वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को भाया नैनीताल, सर्द मौसम में की शूटिंग, उत्तराखंडी व्यंजन का उठाया लुत्फ

Last Updated : Dec 18, 2023, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.