ETV Bharat / state

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गौलापार से लेकर बरेली रोड स्थित सब्जी मंडी तक एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई.

farmer huge tractor rally in nainital
huge tractor rally in nainital
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 10:53 PM IST

हल्द्वानीः सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गौलापार से लेकर बरेली रोड स्थित सब्जी मंडी तक एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई. किसानों के समर्थन में निकाली गयी इस रैली में सैकड़ों ट्रैक्टर सड़कों पर उतरे. जिसमें कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश, हरेंद्र बोरा सहित संयुक्त किसान मोर्चा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को किसान विरोधी करार दिया.

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली.

वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा कि किसानों के ऊपर केंद्र सरकार ने काला कानून थोप दिया है. इसके विरोध में देशभर का किसान सड़कों पर आ गया है. केंद्र सरकार केवल प्रचार-प्रसार के बाद से ही किसानों के प्रति अपनी हमदर्दी दिखाती है, जबकि आज किसान सबसे ज्यादा परेशान है.

वहीं, हरेंद्र बोरा ने कहा कि दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर में किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार का विरोध किया गया और कृषि बिल को वापस लेने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ेंः महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, प्रीतम सिंह ने बनाई रणनीति

वहीं, रैली हल्द्वानी के मुख्य सड़कों से गुजरते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया. इस दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही और बाहर से आने वाले यात्री हलकान हुए. इस दौरान पुलिस प्रशासन जाम को खुलवाने और रैली की व्यवस्था बनाने में जुटी रही.

हल्द्वानीः सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गौलापार से लेकर बरेली रोड स्थित सब्जी मंडी तक एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई. किसानों के समर्थन में निकाली गयी इस रैली में सैकड़ों ट्रैक्टर सड़कों पर उतरे. जिसमें कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश, हरेंद्र बोरा सहित संयुक्त किसान मोर्चा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को किसान विरोधी करार दिया.

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली.

वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा कि किसानों के ऊपर केंद्र सरकार ने काला कानून थोप दिया है. इसके विरोध में देशभर का किसान सड़कों पर आ गया है. केंद्र सरकार केवल प्रचार-प्रसार के बाद से ही किसानों के प्रति अपनी हमदर्दी दिखाती है, जबकि आज किसान सबसे ज्यादा परेशान है.

वहीं, हरेंद्र बोरा ने कहा कि दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर में किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार का विरोध किया गया और कृषि बिल को वापस लेने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ेंः महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, प्रीतम सिंह ने बनाई रणनीति

वहीं, रैली हल्द्वानी के मुख्य सड़कों से गुजरते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया. इस दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही और बाहर से आने वाले यात्री हलकान हुए. इस दौरान पुलिस प्रशासन जाम को खुलवाने और रैली की व्यवस्था बनाने में जुटी रही.

Last Updated : Mar 8, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.