हल्द्वानी: उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में पैदा होने वाले मटर और आलू की देश की अन्य मंडियों में भारी मांग है. ऐसे में उद्यान विभाग और मंडी समिति पहाड़ पर मटर की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 50% सब्सिडी के माध्यम से बीज उपलब्ध कराने जा रहा है. जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा मटर का उत्पादन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें. पहले चरण में उद्यान विभाग 100 कुंतल मटर के बीज वितरण करने जा रहा है. डिमांड के अनुसार और बीज उपलब्ध कराये जाएंगे.
पढ़ें-मिसाल : बंजर जमीन में की लेमन ग्रास की खेती, अब ऑयल से बनाएंगे सेनेटाइजर
इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जा रही है और जल्द आलू के बीज को भी सब्सिडी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में मटर का बीज बाजार में 140 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है, ऐसे में किसानों को आधे दाम में बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि पहले चरण में 100 कुंतल मटर के बीज उद्यान विभाग के पास उपलब्ध हो गये हैं और किसानों को वितरण करने का काम किया जा रहा है. अन्य किसानों से भी मटर और आलू के बीज की डिमांड मांगी जा रही है.