हल्द्वानी: किसानों ने सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान लोगों ने कहा कि हल्द्वानी के कई ग्रामीण इलाकों के सिंचाई नहर और सिंचाई गूल जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है. नहरे और गुलों के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके चलते धान कि फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हल्द्वानी के मोटाहल्दू, गोरा पड़ाव, हल्दूचौड़ के ग्रामीण इलाकों की नहर और गूल काफी पुरानी हैं और जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. जिसके चलते गौला नदी से सिंचाई के लिए भेजे जाने वाला पानी उनके खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है. नहरों की कई सालों से सफाई भी नहीं हुई है. जिसके चलते पानी खेतों के बजाय सड़कों पर बह रहा है.
पढ़े- गंगा में दीपदान कर कानपुर पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
वहीं, किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन जल्द क्षतिग्रस्त नहरों और गुलों को ठीक कर सिंचाई की व्यवस्था सुचारू करें, जिससे धान की रोपाई लेट न हो सके.