कालाढूंगीः चूनाखान में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ा. इस दौरान किसानों ने बंशीधर भगत को काले झंडे दिखाए और उनका काफिला रोक दिया. साथ ही जोरदार नारेबाजी कर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. वहीं, पुलिस ने बमुश्किल प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया. जिसके बाद काफिला आगे बढ़ पाया.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत टूरिज्म सेंटर चूनाखान में सड़क मार्ग का शिलान्यास करने पहुंचे थे. शिलान्यास के बाद जैसे ही कैबिनेट मंत्री का काफिला इको टूरिज्म सेंटर से करीब 50 मीटर आगे बढ़ा ही था कि भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का काफिला रोक दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ेंः BKU कार्यकर्ताओं ने विधायक चीमा का रोका रास्ता, दिखाए काले झंडे
किसान यूनियन के सदस्यों का कहना है कि सरकार को किसान विरोधी कानून को वापस लेना चाहिए. जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते हैं, तब तक हर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों का विरोध किया जाएगा. वहीं, विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क से हटाया. जिससे सड़क खुल पाई और मंत्री आगे बढ़ पाए.
ये भी पढ़ेंः बाजपुर में मंत्री यशपाल आर्य का विरोध, कृषि कानून के विरोध में दिखाए गए काले झंडे
यशपाल आर्य को भी दिखा चुके काले झंडेः बीते 14 सितंबर को कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों ने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को भी काले झंडे दिखाए थे. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे थे, तभी उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.