रामनगर: एक सप्ताह पूर्व पीरुमदारा के 10 वर्षीय कृष्णा पोखरियाल की डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत मामले में परिजनों ने उप जिलाधिकारी से मिलकर अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग की.
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले कृष्णा पोखरियाल को पेट दर्द की शिकायत के बाद रामनगर के बृजेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां डॉक्टरों ने उसका अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद होश नहीं आने से बच्चे की मौत हो गई. तभी से ही परिजन अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस अस्पताल में पहले भी 8 लोगों की मौत हो चुकी है, परिजनों ने कहा कि आगे किसी के साथ ऐसी घटना न हो, इसलिए अस्पताल पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बच्चे की मौत के बाद बृजेश हॉस्पिटल पर फूटा गुस्सा, कोतवाली का घेराव
आपको बता दें कि पूर्व में परिजनों ने बच्चे के शव साथ कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया था. साथ ही प्रशासन से 3 दिन के भीतर अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसे लेकर परिजनों ने उप-जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग की.
मृतक बच्चे के पिता बाला दत्त पोखरियाल ने कहा कि आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा अभी तक अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. हमारी मांग है कि अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की जाए.
वहीं, मामले में उप जिला अधिकारी विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि निजी चिकित्सक के खिलाफ जांच की कार्रवाई की मांग की गई है. परिजनों द्वारा कहा जा रहा है कि जांच में विलंब ना किया जाए. मेरे द्वारा पुलिस को निर्देशित किया जाएगा कि मामले में तुरंत जांच करें.