नैनीताल: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इससे बचने के लिए हर जिले और जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. इससे निजात पाने के लिए कई लोग हर तरह से अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में एक एक मुस्लिम परिवार मुश्किल की इस घड़ी में लोगों के लिए थ्री लेयर मास्क तैयार कर रहा है. जिसे लोगों को निशुल्क वितरित किया जा रहा है.
बता दें कि सरकार ने 3 मई तक लोगों से घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने का आदेश दिया है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सभी लोग अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. वहीं नैनीताल एक मुस्लिम परिवार थ्री लेयर मास्क तैयार कर रहा है. जिसे लोगों को निशुल्क वितरित किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस परिवार ने नगर पालिका, पुलिस प्रशासन समेत अन्य लोगों को भी थ्री लेयर मास्क बांटे.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा मार्ग खोलने में जुटा प्रशासन, बर्फ हटाने का काम जारी
मास्क बना रही नायला खान का कहना है कि उन्होंने अब तक करीब एक हजार से अधिक मास्क बनाकर नैनीताल के स्थानीय लोगों, नगर पालिका और पुलिस कर्मचारियों में बांटे हैं. उन्होंने बताया कि जब तक देश में कोरोना संक्रमण का असर रहेगा तब तक उनका परिवार मास्क तैयार कर वितरित करता रहेगा.
ऐसे तैयार करते हैं थ्री लेयर मास्क
नायला ने बताया कि वह सबसे पहले बाजार से कपड़े का थान लाकर उसको गर्म पानी में उबाला जाता है. जिसके बाद कपड़े को गर्म पानी व अन्य केमिकलों में धोया जाता है. इस प्रक्रिया के बाद उनका परिवार और दोस्त मास्क को बनाते हैं. मास्क के बनने के बाद उसको सेनिटाइज करके लोगों में निशुल्क बांटा जाता है.