रामनगर: पापड़ी गांव के एक फैक्ट्री में कार्य कर रहे एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इस दौरान साथ काम कर रहे कर्मचारी उसे रामनगर सयुंक्त चिकित्सालय ले गए. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
गुरुवार दोपहर पीरुमदारा निवासी वीरेन्द्र सिंह रावत (38 वर्ष) की ग्राम पापड़ी के प्लाईवुड फैक्टरी में कार्य करने के दौरान हालत बिगड़ गयी. जिसके बाद आनन-फानन में फैक्ट्री के अन्य मजदूर संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वहीं, परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में देरी करने का आरोप लगाया. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है. मृतक मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है.
पढ़ें- ऋषिकेश एम्स: 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
वहीं, संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था. मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पायेगा. जबकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.