रामनगर: लॉकडाउन में साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. रामनगर में कुंदन स्वीट प्रतिष्ठान के मालिक सुभाष कुमार और भास्कर तिवारी का फेसबुक अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अकाउंट हैक करने के बाद मैसेंजर पर उनके दोस्तों से रुपये मांगे जा रहे हैं. वहीं इस बात की जानकारी तब लगी जब उनके दोस्तों ने उन्हें फोन से बताया. जिसके बाद उनके परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को उनका एकाउंट हैक होने की सूचना दी.
पीड़ित ने बताया कि उनका एकाउंट चार दिन पहले हैक हो चुका है. जिसके बाद उनके फेसबुक दोस्तों से पैसे मांगे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रामनगर कोतवाली में इस मामले की तहरीर दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही फेक अकाउंट को बंद करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोनाः बोले DG DG Law and Order, अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती, लोगों का भी बदला नजरिया
रामनगर सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि, इनदिनों फेसबुक एकाउंट हैक कर लोगों को ठगने के कई मामले सामने आ रहे हैं. साइबर अपराधी ठगी करने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं. किसी भी व्यक्ति के पास पैसे मांगने और अन्य मामले को लेकर फोन अथवा मैसेज आए तो सावधानी बरतें. कोई भी परिचित मैसेज में पैसों की मांग करे तो फोन कर उससे पुष्टि कर लें.