हल्द्वानी: उत्तराखंड के साथ-साथ राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से बरसात हो रही है. जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बरसात के बीच मुरादाबाद रामपुर रेल खंड में रेलवे पटरियों के बीच पानी भर गया है. जिससे काठगोदाम से संचालित होने वाली दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को आज रद्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद्द: निर्देश के तहत शाम 8 बजे काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन और शाम 7 बजकर 40 मिनट पर काठगोदाम से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को आज रद्द किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 14119 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 25014 रामनगर मुरादाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 4305 बालामऊ शाहजहांपुर और ट्रेन संख्या 04337 सीतापुर शाहजहांपुर को आज रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: G20 सम्मेलन की वजह से दिल्ली रूट की ट्रेनें प्रभावित, जानिए किस दिन कैंसिल रहेगी कौन सी ट्रेन
कुमाऊं मंडल में 24 घंटे से हो रही बारिश: गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही गौला नदी और रस्किया रसिया नाला उफान पर है. ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है. वहीं, हल्द्वानी एसडीएम परितोष वर्मा ने नदी का निरीक्षण कर लोगों को नदी के आसपास नहीं जाने की चेतावनी जारी की है. साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के लिए खास है Vande Bharat Express, जानिए, किराया, टाइमिंग के साथ दूसरी डिटेल्स