हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा द्वारा पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत उप कारागार का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कैदियों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को जाना. जिसके बाद उन्होंने जेल प्रशासन को कैदियों को हो रही समस्याओं के निवारण के लिए निर्देशित किया.
संजय कुमार मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान कैदियों के लिए बनाये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा. जिसके बाद भोजन की गुणवत्ता व शुद्धता को बढ़ाने के लिए जेल प्रशासन को निर्देशित किया. उप कारागार में जागरूकता शिविर आयोजित करते हुए न्यायमूर्ति द्वारा कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया.
पढ़ें- हरक से बोले हरदा- आपदा के समय सांप और नेवला भी आ जाते हैं साथ, फिर आप तो मेरे भाई हैं
जमानती अपराधों में बंद कैदियों के संबंध में न्यायिक अधिकारियों को नियम अनुसार कार्रवाई करने के लिए भी न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया.