हल्द्वानी: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सोमवार को बिजली और पानी के बिलों की होली जलाई. इस दौरान किशोर उपाध्याय ने कहा कि बिजली और पानी हमारा वनाधिकार है. ये हमारे हक-हकूक का हिस्सा हैं. उन्होंने राज्य सरकार से बिजली और पानी को मुफ्त करने की मांग की.
पढ़ें- कृषि कानून को लेकर अजय भट्ट ने गिनाई उपलब्धियां, विपक्ष को लिया आड़े हाथ
इसके साथ ही उन्होंने बिजली-पानी सहित प्रत्येक परिवार को सिलेंडर और घर बनाने के लिए रेता-बजरी देने, जानवरों के हमले से मौत होने पर न्यूनतम 25 लाख के मुआवजे की भी मांग रखी. उनका कहना है कि जबतक उनकी ये मांग पूरी नहीं हो जाती वो ऐसे राज्य सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे.
किशोर उपाध्याय ने प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिजली और पानी के बिलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण यहां की जनता बेहद परेशान है.