रामनगर: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनावी भाग दौड़ के बाद विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने ढिकाला जोन के भ्रमण के दौरान सांभर रोड पर बाघ देखा. इसके साथ ही उन्होंने अन्य वन्यजीवों का भी दीदार किया. वहीं, भ्रमण के दौरान उन्होंने पार्क में व्यवस्थाओं के लिए वनकर्मियों की प्रशंसा की.
त्रिवेंद्र सिंह रावत भ्रमण के लिए गुरुवार को रामनगर पहुंचे. शुक्रवार को वह देहरादून के लिए रवाना होंगे. रेंज अधिकारी राजेंद्र चकरायत ने बताया पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भ्रमण के लिए ढिकाला जोन में अपने 5 साथियों के साथ पहुंचे.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: गत्ता फैक्ट्री में मशीन के नीचे आया ऑपरेटर, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
सांभर रोड पर पूर्व मुख्यमंत्री को बाघ दिखाई दिया. साथ ही जंगल में भ्रमण के दौरान उन्होंने घड़ियाल, मगरमच्छ, गुलदार और हाथी सहित अन्य वन्यजीवों के भी दीदार किए. ढिकाला में रात्रि विश्राम के बाद त्रिवेंद्र रावत अपने साथियों के साथ शुक्रवार को देहरादून के लिए रवाना होंगे.