हल्द्वानीः लालकुआं रेलवे ट्रैक के गोरापड़ाव रेलवे फाटक के पास काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स घायल हो गया. घायल को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई. हालांकि गनीमत रही कि युवक को गंभीर चोट नहीं आई.
ये भी पढ़ेंः बनबसा में तारबाड़ में फंसा गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात 10:35 पर गोरापड़ाव रेलवे क्रॉसिंग के पास गेट बंद था. इस दौरान एक युवक रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के चक्कर में ट्रेन के नीचे आ गया. हालांकि गनीमत रही कि युवक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई. मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने शख्स को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और रेलवे पुलिस को सूचना दी. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है.