ETV Bharat / state

आजादी के 74 साल बाद भी नैनीताल के चुकम गांव के लोगों को है पुल का इंतजार - उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल

आजादी के 74 साल और उत्तराखंड बनने के 21 साल बाद भी नैनीताल का चुकम गांव संसाधनों के अभाव में जीवन जी रहा है. ग्रामीण सालों से कोसी नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी.

the challenges of chukum villages have
the challenges of chukum villages have
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 9:06 PM IST

रामनगरः आजादी के 74 साल और उत्तराखंड बनने के 21 साल बाद भी चुकम गांव के ग्रामीण बरसात होते ही गांव में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं. पिछले हफ्ते जमकर हुई बरसात की वजह से कोसी नदी उफान पर है. इसकी वजह से ग्रामीण गांव में कैद होने को मजबूर हैं.

बता दें कि कांग्रेस और भाजपा दोनों की सरकारें आईं और गईं. दोनों सरकारें भले ही विकास के लाख दावे कर लें, पर जमीनी स्तर पर कुछ और ही देखने को मिलता है. ऐसा ही एक नजारा रामनगर से 22 किलोमीटर दूर मोहान के चुकम गांव का है. यहां के लोग आज भी अपने घर चुकम में नदी को पार करके जाने को मजबूर हैं.

चुकम गांव के लोगों को है पुल का इंतजार

गांव वाले पुल बनाने को लेकर दोनों पार्टियों की सरकारों के दरवाजे खटखटा चुके हैं. आजतक वादों के अलावा ग्रामीणों के हाथ और कुछ भी नहीं लगा. ग्रामीण जरूरी सामान के लिए जान हथेली पर रखकर नदी को तैरकर बाजार जाने को मजबूर हैं.

सीजन की पहली ही बारिश से चुकम गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां रहने वाले लोगों को बाजार आने-जाने के लिए कोसी नदी को पार करना पड़ता है. बारिश के बाद से कोसी नदी अपने उफान पर है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर इस नदी को पार करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ेंः जर्जर सड़क दे रही हादसों को दावत, अधिकारी नहीं सुन रहे गुहार

वहीं, ग्रामीणों की इस समस्या के विषय में उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल यह कहकर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए कि आपातकालीन परिस्थितियों में वहां जाने के लिए एक 8 किमी का पैदल रास्ता भी है, जो कि थोड़ा कठिन है. लेकिन है रास्ता.

रामनगरः आजादी के 74 साल और उत्तराखंड बनने के 21 साल बाद भी चुकम गांव के ग्रामीण बरसात होते ही गांव में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं. पिछले हफ्ते जमकर हुई बरसात की वजह से कोसी नदी उफान पर है. इसकी वजह से ग्रामीण गांव में कैद होने को मजबूर हैं.

बता दें कि कांग्रेस और भाजपा दोनों की सरकारें आईं और गईं. दोनों सरकारें भले ही विकास के लाख दावे कर लें, पर जमीनी स्तर पर कुछ और ही देखने को मिलता है. ऐसा ही एक नजारा रामनगर से 22 किलोमीटर दूर मोहान के चुकम गांव का है. यहां के लोग आज भी अपने घर चुकम में नदी को पार करके जाने को मजबूर हैं.

चुकम गांव के लोगों को है पुल का इंतजार

गांव वाले पुल बनाने को लेकर दोनों पार्टियों की सरकारों के दरवाजे खटखटा चुके हैं. आजतक वादों के अलावा ग्रामीणों के हाथ और कुछ भी नहीं लगा. ग्रामीण जरूरी सामान के लिए जान हथेली पर रखकर नदी को तैरकर बाजार जाने को मजबूर हैं.

सीजन की पहली ही बारिश से चुकम गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां रहने वाले लोगों को बाजार आने-जाने के लिए कोसी नदी को पार करना पड़ता है. बारिश के बाद से कोसी नदी अपने उफान पर है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर इस नदी को पार करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ेंः जर्जर सड़क दे रही हादसों को दावत, अधिकारी नहीं सुन रहे गुहार

वहीं, ग्रामीणों की इस समस्या के विषय में उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल यह कहकर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए कि आपातकालीन परिस्थितियों में वहां जाने के लिए एक 8 किमी का पैदल रास्ता भी है, जो कि थोड़ा कठिन है. लेकिन है रास्ता.

Last Updated : Jun 23, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.