रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड 20 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करने जा रहा है जो की 4 मई तक चलेगा. इसके प्रशिक्षण के लिए उत्तराखंड बोर्ड ने मंगलवार को एक बैठक बुलाई है. बोर्ड मई के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की संभावनाएं जता रहा है. बता दें, लोकसभा चुनाव के चलते उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्यक्रम में बदलाव किया गया था.
पढ़ें- उत्तराखंड के इस जिले में गर्मी ने तोड़ा 8 सालों का रिकॉर्ड, मई में भी बरपेगा कहर
प्रदेश में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए साढ़े चार हजार परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है. परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य में हिस्सा लेने से पहले कल उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय रामनगर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें परीक्षकों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.
18 अप्रैल को भी एक बैठक का आयोजन किया जाना है, जिसमें प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षाधिकारी, कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के दोनों अपर शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति मौजूद रहेंगे. बैठक में मूल्यांकन से सम्बन्धित सभी बारीकियों का अध्ययन किया जायेगा.
उत्तराखंड बोर्ड का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन कार्य में हुई देरी को देखते हुए दिन-रात अथक प्रयास करके मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.