हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय तीन दिवसीय कुमाऊं दौरा पर आ रहे हैं. शनिवार को गोपाल राय हल्द्वानी पहुंचेंगे. जहां से वे कुमाऊं के अलग-अलग जिलों में तीन दिवसीय प्रवास पर जाएंगे. आप प्रदेश प्रवक्ता व हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सुमित टिक्कू ने ये जानकारी दी है.
विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को खड़ा करने जा रही है. आम आदमी के कुनबे को मजबूत करने के लिए दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री व आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय तीन दिवसीय कुमाऊं दौरे पर पहुंच रहे हैं. शनिवार को गोपाल राय हल्द्वानी पहुंचेंगे. कुमाऊं दौरे पर वे के अलग-अलग जिलों में तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे.
पढ़ें- मुख्य सचिव एसएस संधू की नोडल अफसरों के साथ बैठक, कोरोना को लेकर एक्टिव रहने के निर्देश
आप प्रदेश प्रवक्ता सुमित टिक्कू ने बताया गोपाल राय विस क्षेत्रों में पार्टी का प्रचार करेंगे. साथ ही दमुआढ़ूंगा में 10 जनवरी को मां भागीरथी बैंक्वेट हॉल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.