ETV Bharat / state

त्यौहारों को लेकर व्यापारियों ने बाजार से अतिक्रमण हटाने की उठाई मांग, अब जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई - encroachment remove campaign

encroachment Remove drive in Haldwani हल्द्वानी में व्यापारियों ने आगामी त्यौहारों को लेकर बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई है. जिससे प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने जा रहा है. वहीं, अगर नियमों की अवहेलना की जाती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2023, 4:36 PM IST

हल्द्वानी: त्यौहारी सीजन के मद्देनजर अब प्रशासन जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने जा रहा है. इस बार प्रशासन को व्यापार मंडल का भी समर्थन मिला है. व्यापारियों ने खुद आगे आकर प्रशासन से गुहार लगाई है कि नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दीपावली के दौरान बाहरी व्यापारी शहर में आकर फुटपाथ घेर लेते हैं और कई दुकानदार अपने सामान को सड़कों तक लगा देते हैं. जिसकी वजह से ना सिर्फ बाजार में जाम की स्थिति होती है, बल्कि बाजार में भी खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने की उठाई मांग: व्यापारियों का कहना है कि बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण के चलते भीड़ की स्थिति पैदा होती है. जिससे महिलाओं के साथ छीनाछपटी और आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं. स्थानीय व्यापारियों की आड़ में बाहर के व्यापारी आपराधिक घटनाएं भी करते हैं, इसलिए व्यापारियों ने खुद सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर नवरात्रि से ही अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाने की मांग की है.

नियमों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई: सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि पिछले साल की भांति भी इस बार भी फुटपाथ और बाजारों में अनावश्यक अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम व्यापारियों को पहले से ही जागरूक करेगी. वहीं, अगर उसके बावजूद भी कोई व्यापारी नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी और उसका सामान जब्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Watch: खटीमा में एक्शन में दिखे एसडीएम, हटाया अतिक्रमण

नियमों के तहत लगाई जाएंगी पटाखे की दुकानें: सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि बाजारों में पटाखे लगाने वालों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. अगर कोई भी व्यक्ति बाजारों में पटाखा लगाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बाजारों में जहां कहीं भी पटाखे की दुकान लगाई जाएगी, वह नियम और लाइसेंस के तहत लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: तुंगनाथ घाटी में JCB पर चढ़ गईं महिलाएं, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम उल्टे पांव लौटी

हल्द्वानी: त्यौहारी सीजन के मद्देनजर अब प्रशासन जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने जा रहा है. इस बार प्रशासन को व्यापार मंडल का भी समर्थन मिला है. व्यापारियों ने खुद आगे आकर प्रशासन से गुहार लगाई है कि नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दीपावली के दौरान बाहरी व्यापारी शहर में आकर फुटपाथ घेर लेते हैं और कई दुकानदार अपने सामान को सड़कों तक लगा देते हैं. जिसकी वजह से ना सिर्फ बाजार में जाम की स्थिति होती है, बल्कि बाजार में भी खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने की उठाई मांग: व्यापारियों का कहना है कि बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण के चलते भीड़ की स्थिति पैदा होती है. जिससे महिलाओं के साथ छीनाछपटी और आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं. स्थानीय व्यापारियों की आड़ में बाहर के व्यापारी आपराधिक घटनाएं भी करते हैं, इसलिए व्यापारियों ने खुद सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर नवरात्रि से ही अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाने की मांग की है.

नियमों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई: सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि पिछले साल की भांति भी इस बार भी फुटपाथ और बाजारों में अनावश्यक अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम व्यापारियों को पहले से ही जागरूक करेगी. वहीं, अगर उसके बावजूद भी कोई व्यापारी नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी और उसका सामान जब्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Watch: खटीमा में एक्शन में दिखे एसडीएम, हटाया अतिक्रमण

नियमों के तहत लगाई जाएंगी पटाखे की दुकानें: सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि बाजारों में पटाखे लगाने वालों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. अगर कोई भी व्यक्ति बाजारों में पटाखा लगाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बाजारों में जहां कहीं भी पटाखे की दुकान लगाई जाएगी, वह नियम और लाइसेंस के तहत लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: तुंगनाथ घाटी में JCB पर चढ़ गईं महिलाएं, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम उल्टे पांव लौटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.