ETV Bharat / state

रामनगर में हाथियों ने रौंद डाली गन्ने की खड़ी फसल - Hindi news of Ramnagar elephants

रामनगर के धमोला गांव में हाथियों ने गन्ने की तैयार खड़ी फसल रौंद डाली. इससे किसानों को बड़ा नुकसान हो गया है.

ramnagar
ramnagar
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 1:07 PM IST

रामनगर: हाथियों के झुंड ने देर रात रामनगर के विजयपुर धमोला गांव में उत्पात मचाते हुए गन्ने की फसल को रौंद डाला. हाथियों के झुंड ने जोर-जोर से चिंघाड़कर आबादी में चहलकदमी करते हुए ग्रामीणों को भयग्रस्त किया. वन विभाग रात्रि गश्त बढ़ाकर हाथियों की आमद रोकने की बात कह रहा है.

रामनगर में हाथियों ने रौंद डाली गन्ने की खड़ी फसल.

बन्नाखेड़ा वन रेंज की वन सीमा से सटे गांव विजय धमोला में देर रात हाथियों का झुंड आ धमका. आबादी में इधर-उधर घूमने के बाद झुंड खेतों की ओर बढ़ गया. किसान संतोष कुमार पुत्र खीवन राम की 2 बीघा गन्ने की फसल को हाथियों ने रौंद डाला. स्थानीय किसानों ने किसी तरह से हाथियों को शोरगुल कर खेतों से खदेड़ा.

पढ़ें: करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाथियों की आमद बढ़ने से किसानों में आक्रोश बढ़ने लगा है. किसान समस्या के निदान की मांग उठा रहे हैं. बन्नाखेड़ा वन क्षेत्राधिकारी संतोष पंत ने बताया कि वन सीमाओं पर हमारी टीम तैनात रहती है. सूचना मिलने पर हाथियों को भगाने के लिए उचित कार्रवाई की जाती है. साथ ही पंत ने बताया कि किसान की नुकसान हुई फसल का मुआवजा दिया जाएगा.

रामनगर: हाथियों के झुंड ने देर रात रामनगर के विजयपुर धमोला गांव में उत्पात मचाते हुए गन्ने की फसल को रौंद डाला. हाथियों के झुंड ने जोर-जोर से चिंघाड़कर आबादी में चहलकदमी करते हुए ग्रामीणों को भयग्रस्त किया. वन विभाग रात्रि गश्त बढ़ाकर हाथियों की आमद रोकने की बात कह रहा है.

रामनगर में हाथियों ने रौंद डाली गन्ने की खड़ी फसल.

बन्नाखेड़ा वन रेंज की वन सीमा से सटे गांव विजय धमोला में देर रात हाथियों का झुंड आ धमका. आबादी में इधर-उधर घूमने के बाद झुंड खेतों की ओर बढ़ गया. किसान संतोष कुमार पुत्र खीवन राम की 2 बीघा गन्ने की फसल को हाथियों ने रौंद डाला. स्थानीय किसानों ने किसी तरह से हाथियों को शोरगुल कर खेतों से खदेड़ा.

पढ़ें: करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाथियों की आमद बढ़ने से किसानों में आक्रोश बढ़ने लगा है. किसान समस्या के निदान की मांग उठा रहे हैं. बन्नाखेड़ा वन क्षेत्राधिकारी संतोष पंत ने बताया कि वन सीमाओं पर हमारी टीम तैनात रहती है. सूचना मिलने पर हाथियों को भगाने के लिए उचित कार्रवाई की जाती है. साथ ही पंत ने बताया कि किसान की नुकसान हुई फसल का मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 28, 2020, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.