हल्द्वानी : तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्दुचौड़ के कई गांवों में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. शनिवार देर रात एक बार फिर से हाथियों के झुंड ने तेजपुर नेगी गांव में पहुंच कर कई बीघे गन्ने के फसल को बर्बाद कर दिया. साथ ही एक घर पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं इस घटना में महिला चोटिल हो गई और उसने भागकर अपनी जान बचाई.
हल्दुचौड़ के कई गांव में आए दिन हाथी खेतों में लगे फसलों और गांव के कई घरों को नुकसान पहुंचाते हैं. वहीं हाथियों के आतंक के कारण ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं
ये भी पढ़े: हिमाचल में जारी रहा बर्फबारी का दौर, सैलानियों ने की कुछ इस तरह मस्ती
वन विभाग हाथियों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. वन विभाग ने हाथियों को रोकने के लिए कई बार गश्ती दल भी लगाए, लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है.
हाथियों के आतंक को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा.