कालाढूंगी: कालाढूंगी के प्राचीन हनुमान मंदिर में हाथियों के झुंड ने बीती रात (5 नवंबर) जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों को झुंड ने हनुमान मंदिर की जाली तोड़कर मंदिर परिसर को काफी नुकसान पहुंचाया है. क्षेत्र में हाथियों की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है.
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज अंतर्गत प्राचीन हनुमान मंदिर में देर रात हाथियों के झुंड ने जमकर तोड़फोड़ की, जिससे हनुमान मंदिर को खासा नुकसान पहुंचा है. ये हनुमान मंदिर राजकीय राजमार्ग-41 और वन भूमि के मध्य में स्थित है.
पढ़ें- गौला पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू, आपदा में पुल हुआ था क्षतिग्रस्त
हनुमान मंदिर के महंत आनंद मुनि ने बताया कि बीते देर रात 11 बजे के करीब दो हाथियों ने मंदिर परिसर पर हमला किया. वन कर्मियों की मदद से किसी तरह हाथियों को मंदिर परिसर से दूर भगाया गया. दरअसल, कालाढूंगी रेंज से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हाथियों का आतंक बना हुआ है. सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने गश्त तो बढ़ा दी है लेकिन ग्रामीण बेहद खौफ में हैं.