हल्द्वानी: केंद्रीय तराई वन प्रभाग में इन दिनों जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है. हाथियों का झुंड शाम ढलते ही जंगलों से ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं. वहीं, हाथियों को भगाने जा रहे ग्रामीण के ऊपर भी हमला कर देते हैं. ऐसे में जानमाल का खतरा बना हुआ है, लेकिन वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
वहीं, ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग इन हाथियों पर रोकथाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. हाथियों ने ग्रामीणों की कई एकड़ फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया है. वहीं, वन विभाग से भी इनको कोई मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथी अब ग्रामीणों पर हमला बोल रहे हैं, ऐसे में जानमाल का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने गुप्ता बधुओं के बेटों की शादी में फैले कूड़े के निस्तारण में हुए खर्च का ब्योरा मांगा
वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डॉक्टर पराग मधुकर घकाते ने बताया कि हाथी ग्रामीण इलाकों में प्रवेश न पाए इसके लिए चौकीदार की व्यवस्था की गई है. मुआवजे के लिए समय-समय पर किसानों के फसलों के हुए नुकसान का सर्वे भी किया जाता है. जहां कहीं से हाथियों के ग्रामीण इलाकों में घुसने की सूचना मिलती है, वहां पर वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाया जाता है.