रामनगर: नैनीताल के रामनगर स्थित वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज में इन दिनों एक हाथी आतंक का पर्याय बना हुआ है. हाथी दिन में किसानों की तैयार फसलों को रौंद कर बर्बाद कर रहा है. किसानों की कई एकड़ की तैयार फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, सूचना पा कर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को खदेड़ने के कई प्रयास किए लेकिन वो बार-बार आबादी का रुख कर रहा है.
दरअसल, रामनगर वन प्रभाग के आम पोखरा रेंज स्थित गांव मालधन शिवनाथपुर की पुरानी बस्ती में एक हाथी का आतंक लगातार जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि अभीतक तो हाथी घनी आबादी के बीच रात में ही दिखाई देता था. लेकिन अब दिन में भी इसकी धमक हो रही है. हाथी किसानों की खेतों में तैयार फसलों को रौंद कर उसे बर्बाद करने पर अमादा है. इसके आतंक से पूरा गांव परेशान है. लोगों ने बताया कि अभी हाल ही में हाथी ने शिवनाथपुर पुरानी बस्ती में किसानों के खेतों में घुस कर धान की खड़ी फसल को रौंद कर चौपट कर दिया. इतना ही नहीं उसने 1 महीने के भीतर अब तक 2 ग्रामीणों को भी कुचल कर घायल किया है. ऐसे में गांवभर के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: दीपावली के लिए सजने लगे बाजार,पटाखों की दुकान के लाइसेंस के लिए 29 अक्टूबर से होंगे आवेदन
वहीं, इस मामले में वन प्रभाग तराई पश्चिमी के DFO हिमांशु बागड़ी का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेज दिया गया था. टीम ने वहां पहुंच कर हाथी को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग और आतिशबाजी की. उस समय तो वो जंगल की ओर चला गया. लेकिन उसके बाद फिर से वो आबादी का रुख कर रहा है. उन्होंने बताया कि ये हाथी नर है, जो दिन और रात में आबादी का रुख कर रहा है. फिलहाल विभाग की टीम को वहां पर गश्त के लिए तैनात किया गया है. ताकि वहां पर कोई दुर्घटना ना हो. साथ ही ये भी प्रयास किया जा रहा है कि हाथी को उस क्षेत्र से दूर करके कहीं और ले जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो.