कालाढूंगी: नैनीताल जिले में रामनगर वन प्रभाग की कालाढूंगी वन रेंज में हाथी का शव मिला है. हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच पड़ताल की.
वन क्षेत्राधिकारी अमित गवास्कोटि ने बताया कि टीम को कालाढूंगी वन रेंज के निहाल तराई भाबर वन आरक्षित क्षेत्र में हाथी का शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की. हाथी की उम्र 10 से 12 साल है और वो नर था.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस लाइन में पहुंचे गजराज, पेड़ तोड़ा, देखें ये वीडियो
हाथी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.