रामनगर: वन प्रभाग के अंतर्गत मां गर्जिया देवी मंदिर के पास घास काट रही एक युवती पर हाथी ने हमला कर दिया. युवती की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग युवती की ओर दौड़ पड़े. तभी लोगों को अपनी ओर आता देख हाथी जंगल की ओर भाग गया.
18 वर्षीय सरस्वती गर्जिया मंदिर के पास मवेशियों के लिए घास काटने गई थी. तभी एक हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया. युवती का शोर सुन कर आस-पास मौजूद लोग उसकी ओर दौड़ पड़े. लोगों को अपनी ओर आता देख हाथी जंगल की ओर भाग गया. हाथी के हमले से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है.
ये भी पढ़ें: साइबर अटैक से नहीं घबराने की जरूरत, ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और परिजनों ने युवती को रामनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टर युवती का उपचार कर रहे हैं.