ETV Bharat / state

VIDEO: फोटो ले रहे पर्यटकों को हाथी ने दौड़ाया, बाल-बाल बची जान

author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:57 PM IST

रामनगर में हाथी का आतंक. टूरिस्ट और बाइक सवार ने भागकर बचाई जान.

रामनगर में हाथी का आतंक.

रामनगर: शहर के सीतावनी पर्यटन जोन से घूमकर वापस लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों और एक बाइक सवार की जान बाल-बाल बची. दरअसल, एक टस्कर हाथी एक बाइक सवार के पीछे दौड़ने लगा. किसी तरह से बाइक सवार अपनी जान बचा कर भागा. इसके बाद हाथी ने पर्यटकों की जिप्सी पर हमला कर दिया. हमले का वीडियो भी सामने आया है.

रामनगर में हाथी का आतंक.

बारह सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी किस कदर बाइक सवार के पीछे भाग रहा है. इसके बाद वो जिप्सी पर हमला करने के लिए दौड़ता है. हाथी को देखते ही गाड़ी में बैठी महिला पर्यटक चिल्लाने लगती है. किसी तरीके से पर्यटक अपनी गाड़ी को भगाकर अपनी जान बचा लेते हैं.

बताया जा रहा है कि दिल्ली के पर्यटक सुबह की पाली में सीतावनी पर्यटन जोन में जंगल सफारी करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान टेड़ा गांव से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर मोड़ के पास एक टस्कर हाथी को खड़ा देखकर पर्यटकों ने उसकी तस्वीरें खींचने के लिए गाड़ी रोक दी. उसी दौरान हाथी एक बाइक सवार के पीछे हाथी दौड़ने लगा. गनीमत रही कि कोई भी हाथी के इस हमले में हताहत नहीं हुआ.

रामनगर: शहर के सीतावनी पर्यटन जोन से घूमकर वापस लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों और एक बाइक सवार की जान बाल-बाल बची. दरअसल, एक टस्कर हाथी एक बाइक सवार के पीछे दौड़ने लगा. किसी तरह से बाइक सवार अपनी जान बचा कर भागा. इसके बाद हाथी ने पर्यटकों की जिप्सी पर हमला कर दिया. हमले का वीडियो भी सामने आया है.

रामनगर में हाथी का आतंक.

बारह सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी किस कदर बाइक सवार के पीछे भाग रहा है. इसके बाद वो जिप्सी पर हमला करने के लिए दौड़ता है. हाथी को देखते ही गाड़ी में बैठी महिला पर्यटक चिल्लाने लगती है. किसी तरीके से पर्यटक अपनी गाड़ी को भगाकर अपनी जान बचा लेते हैं.

बताया जा रहा है कि दिल्ली के पर्यटक सुबह की पाली में सीतावनी पर्यटन जोन में जंगल सफारी करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान टेड़ा गांव से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर मोड़ के पास एक टस्कर हाथी को खड़ा देखकर पर्यटकों ने उसकी तस्वीरें खींचने के लिए गाड़ी रोक दी. उसी दौरान हाथी एक बाइक सवार के पीछे हाथी दौड़ने लगा. गनीमत रही कि कोई भी हाथी के इस हमले में हताहत नहीं हुआ.

SCRIPT

uk_nnl_baal baal bache tourist_script_uk10022
 

एंकर-रामनगर के सीतावनी पर्यटन जोन से घूमकर वापस लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों की जान बाल बाल बच गयी | जब एक टस्कर हाथी ने पर्यटकों की जिप्सी पर हमला कर दिया |

वीओ-गौरतलब है की सोशल मीडिया पर एक बाराह सेकेण्ड का विडियो वायरल हो रहा है | इस वीडियो में टस्कर हाथी जिप्सी पर हमला करता हुआ दिखायी दे रहा है और जिप्सी में बैठी महिला पर्यटक हाथी को जिप्सी की तरफ दौड़ता हुआ आता देख चिल्ला रही है | बताया जा रहा है कि दिल्ली के पर्यटक सुबह की पाली में सीतावनी पर्यटन जोन में जंगल सफारी करके वापस आ रहे थे कि टेड़ा गाँव से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर मोड़ के पास एक टस्कर हाथी को खड़ा देख कर उसे देखने के लिए रुक गए और उसकी तस्वीरें खींचने लगे एक टूरिस्ट जिप्सी से उतर कर हाथी की फोटो लेने लगा कि अचानक हाथी ने नीचे उतरे पर्यटक पर चार्ज कर दिया | हाथी को अपने करीब आता देख पर्यटक ने दौड़ लगा कर अपनी जान बचायी | लेकिन हाथी ने जिप्सी में बैठी महिला पर्यटकों की और दौड़ लगा दी गनीमत रही की जिप्सी चालक ने जिप्सी दौड़ा दी अन्यथा कोई भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता था | 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.