रामनगर: शहर के सीतावनी पर्यटन जोन से घूमकर वापस लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों और एक बाइक सवार की जान बाल-बाल बची. दरअसल, एक टस्कर हाथी एक बाइक सवार के पीछे दौड़ने लगा. किसी तरह से बाइक सवार अपनी जान बचा कर भागा. इसके बाद हाथी ने पर्यटकों की जिप्सी पर हमला कर दिया. हमले का वीडियो भी सामने आया है.
बारह सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी किस कदर बाइक सवार के पीछे भाग रहा है. इसके बाद वो जिप्सी पर हमला करने के लिए दौड़ता है. हाथी को देखते ही गाड़ी में बैठी महिला पर्यटक चिल्लाने लगती है. किसी तरीके से पर्यटक अपनी गाड़ी को भगाकर अपनी जान बचा लेते हैं.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के पर्यटक सुबह की पाली में सीतावनी पर्यटन जोन में जंगल सफारी करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान टेड़ा गांव से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर मोड़ के पास एक टस्कर हाथी को खड़ा देखकर पर्यटकों ने उसकी तस्वीरें खींचने के लिए गाड़ी रोक दी. उसी दौरान हाथी एक बाइक सवार के पीछे हाथी दौड़ने लगा. गनीमत रही कि कोई भी हाथी के इस हमले में हताहत नहीं हुआ.