ETV Bharat / state

झोपड़ी में सो रहे मजदूरों पर हाथियों का हमला, एक की मौत, तीन घायल

मंगलवार को भी हाथियों ने कई इलाकों में आतंक मचाया था. तब भी ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई थी.

elephant attack
elephant attack
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:54 PM IST

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के कई इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है. हाथी जहां गांव में पहुंच फसलों को बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं हाथियों के झुंड ने बुधवार देर शाम बिंदुखत्ता के रावत नगर में गौला नदी किनारे मजदूरों की झोपड़ी पर हमला बोल दिया. जिसमें हाथियों ने एक मजदूर कुचलकर मौत घाट उतार दिया. वहीं, इस घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, गौला नदी में खनन कार्य में लगे मजदूर बुधवार देर शाम अपने झोपड़ी में सो रहे थे, तभी हाथियों के झुंड ने उनकी झोपड़ी पर हमला बोल दिया. जिसमें हाथियों ने एक मजदूर को कुचल कर मार दिया जबकि, तीन मजदूरों को पटक-पटक कर घायल कर दिया.

पढ़ें-कई गांव में जंगली हाथियों का आतंक, फसलों को किया बर्बाद

सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम घायलों को अस्पताल भेजा है. जबकि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है. फिलहाल, हाथी के हमले के बाद से वन विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को किसी तरह से मामला शांत करवाया. घायल मजदूरों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

वहीं, इस मामले में डीएफओ संदीप कुमार का कहना है कि मजदूर को वन अधिनियम के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा और मजदूरों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा.

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के कई इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है. हाथी जहां गांव में पहुंच फसलों को बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं हाथियों के झुंड ने बुधवार देर शाम बिंदुखत्ता के रावत नगर में गौला नदी किनारे मजदूरों की झोपड़ी पर हमला बोल दिया. जिसमें हाथियों ने एक मजदूर कुचलकर मौत घाट उतार दिया. वहीं, इस घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, गौला नदी में खनन कार्य में लगे मजदूर बुधवार देर शाम अपने झोपड़ी में सो रहे थे, तभी हाथियों के झुंड ने उनकी झोपड़ी पर हमला बोल दिया. जिसमें हाथियों ने एक मजदूर को कुचल कर मार दिया जबकि, तीन मजदूरों को पटक-पटक कर घायल कर दिया.

पढ़ें-कई गांव में जंगली हाथियों का आतंक, फसलों को किया बर्बाद

सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम घायलों को अस्पताल भेजा है. जबकि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है. फिलहाल, हाथी के हमले के बाद से वन विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को किसी तरह से मामला शांत करवाया. घायल मजदूरों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

वहीं, इस मामले में डीएफओ संदीप कुमार का कहना है कि मजदूर को वन अधिनियम के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा और मजदूरों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.