हल्द्वानी: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से पहाड़ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. जगह-जगह पहाड़ियों से मलबा गिर रहा है. वहीं कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है, जिसे सुचारू करने में विभाग लगा हुआ है. भारी बारिश की वजह से अभीतक विद्युत विभाग को करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. सबसे ज्यादा नुकसान नैनीताल जिले में हुआ है.
पहाड़ों पर भारी बारिश से हुए लैंडस्लाइड से कई स्थानों पर विद्युत पोल और तार टूट गए थे. जिस वजह से इलाके में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई थी. साथ ही ट्रांसफार्मर को भी भारी नुकसान पहुंचा है. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार के मुताबिक नैनीताल और गौलापार क्षेत्र में विद्युत विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. पहाड़ी इलाकों पर विद्युत विभाग के कई जगह पर ट्रांसफार्मर और खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं, जहां वैकल्पिक व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया जा चुका है. ठेकेदार के माध्यम से नई लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिया मदद का भरोसा
उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक विद्युत विभाग को एक करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचा है. नुकसान की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है. कितनी लाइन और कितने कुंतल तार क्षतिग्रस्त हुआ है इसका सर्वे करने के बाद पता चल पाएगा.