हल्द्वानी: नैनीताल जिले के जिला मुख्यालय हल्द्वानी में विद्युत विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात गिरजेश पंत (45) की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क हादसा यूपी के अमरोहा में हुई था. इस हादसे में कार चालक और उनके माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक गरिजेश पंत हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के नाथूपुर गांव में रहते है. गुरुवार को गरिजेश पंत यूपी जा रहे थे. तभी अमरोहा जिले में सीओ ऑफिस के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. इस हादसे में जेई की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- दिल्ली और यूपी पुलिस का वांटेड 25 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
वहीं चालक और उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस घटना के बाद गरिजेश पंत के घर में मातम छाया हुआ है.