हल्द्वानी: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिला निर्वाचन विभाग चुनाव प्रक्रिया में जुट गया है. हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय में चुनाव जोनल अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने की निर्देश दिए गए.
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर और भीमताल ब्लॉक के पंचायत चुनाव का मतदान होना है. जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग अपनी सभी तैयारियां पूरी करने में लगा हुआ है. इसी के चलते सिटी मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें स्ट्रांग रूम के साथ-साथ मतदान स्थलों और आचार संहिता पर चर्चा की गई.
पढे़ं- डेंगू पर हरदा की CM त्रिवेंद्र को खरी-खरी, कहा- डेंगू हमें नहीं, आपकी सरकार को हुआ है
प्रत्यूष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया के लिए फार्म की बिक्री शुरू हो गई है. 20 सितंबर से 24 सितंबर तक नामांकन किया जाएगा. जबकि 27 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं 28 सितंबर को नाम वापसी होगी, जबकि 5 अक्टूबर को मतदान किया जाना है.
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए 4 पदों के लिए चुनाव होना है. हल्द्वानी ब्लॉक के 60 ग्राम प्रधान, 39 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 4 जिला पंचायत सदस्य और 560 वार्ड सदस्यों का चुनाव 5 अक्टूबर को होगा.