हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के सुशीला तिवारी अस्पताल से कुछ दूरी पर नहर में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. जिसमें शव की शिनाख्त अल्मोड़ा जिले के भगा देवली, मोतियापाथर निवासी कुंवर सिंह के रूप में हुई.
बताया जा रहा है कि कुंवर सिंह रविवार को आंख का इलाज करवाने के लिए मोतियापाथर से हल्द्वानी पहुंचे थे. देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने फोन किया पर उनका फोन स्विच ऑफ था.
पढ़ें- उत्तराखंड BJP को झटका, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बेटे के साथ ज्वाइन की कांग्रेस
कुंवर सिंह का बड़ा बेटा प्रदीप सिंह हल्द्वानी के छड़ायल और छोटा बेटा हरेंद्र सिंह रुद्रपुर में रहता है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बुजुर्ग नहर में कैसे गिरा, पुलिस इसकी जांच की जा रही है.