नैनीताल : सरोवर नगरी नैनीताल में जल्द ही नए और आकर्षक पर्यटन स्थल विकसित होने जा रहे हैं. जिससे नैनीताल की सुंदरता में चार चांद लगेंगे. इन पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए पर्यटन और जिला प्रसाशन की टीम ने कवायद शुरू कर दी है.
नैनीताल में उन क्षेत्रों को अधिक विकसित करने का प्रयास किया जा रहा जहां पर पर्यटन की संभावना है. लेकिन आज तक उन क्षेत्रों में पर्यटन का कोई अवसर नहीं होने के कारण लोग उन क्षेत्रों तक नहीं जा पहुंच पाते हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा नैनीताल में नए पर्यटन क्षेत्र विकसित करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें-बर्फबारी के बीच शोभा को ब्याहने के लिए निकली राजेंद्र की बारात, VIDEO VIRAL
जिन क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है उन पर्यटन स्थलों में ब्रिटिश कालीन नैनीताल की ठंडी सड़क पर प्रशासन के द्वारा वॉक-वे बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वॉक-वे बनने से पर्यटकों को घूमने- फिरने में आसानी होगी. यही नहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. जिसमें नैनीताल का हनुमानगढ़ क्षेत्र प्रमुख है.
नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर बदहाल पड़े पार्कों को प्रशासन के द्वारा आधुनिक पार्कों में तब्दील करने का प्रयास है, ताकि नैनीताल आने वाले सैलानी इन पर्यटन स्थलों में जाकर नैनीताल की हसीन वादियों और स्वच्छ वातावरण का लुत्फ उठा सकें .
यह भी पढ़ें-बर्फ से लकदक हुई देवभूमि की हसीन वादियां, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि कुछ कार्यों को दिसंबर माह से शुरू कर दिया गया है. कई कार्यों के लिए डीपीआर बन गई है. आने वाले पर्यटन सीजन से पहले इन पर्यटन स्थलों को पूरी तरह विकसित कर लिया जाएगा.