रामनगर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हर काम की समय सारिणी बदल गई है. ऐसे में परिक्षार्थियों के लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का परीक्षाफल 29 जुलाई को घोषित करने जा रहा है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे रामनगर बोर्ड मुख्यालय में 11 बजे रिजल्ट घोषित करेंगे. बोर्ड परीक्षा में दो लाख 71 हजार 690 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें इंटर के एक लाख 21 हजार 301 और हाईस्कूल के एक लाख 50 हजार 389 परीक्षार्थी शामिल हैं.
गौर हो कि, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षाफल हर साल जून के पहले हफ्ते से पहले ही घोषित किया जाता था. लेकिन, इस बार कोरोना महामारी ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा से लेकर परीक्षाफल घोषित करने के कार्यक्रम को पीछे धकेल दिया. इस बार कोरोना संकट की तमाम दुश्वारियों के बीच बोर्ड की शेष परीक्षाएं ही जून के दूसरे पखवाड़े में आयोजित करनी पड़ी थी.
पढ़ें- राम नाम जप जापकहि तुलसी अभिमत देत...आज है गोस्वामी तुलसीदास की जयंती
उत्तराखंड बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 29 जुलाई को परीक्षाफल सुबह 11बजे घोषित किया जाएगा. जिसे प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे रामनगर उत्तराखंड बोर्ड परिसर में पहुंचकर घोषित करेंगे.