ETV Bharat / state

ECHS से पूर्व सैनिकों को होम आइसोलेशन में मिलेगी सुविधा, सरकार उठाएगी खर्च - रामनगर न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना की लहर तेज है. कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. लेकिन अब पूर्व सैनिकों को डरने की जरूरत नहीं है. अगर पूर्व सैनिक कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.

ex-servicemen
ex-servicemen
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 1:10 PM IST

रामनगर: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. शासन-प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही कोरोना नियमों का लोगों से पालन करवा रहे हैं. वहीं, अगर अब पूर्व सैनिक कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उनका सरकार 34 दिन तक होम आइसोलेशन के दौरान लगातार 1,000 रुपये प्रति दिन व ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर खर्च देगी.

बता दें कि, सेंट्रल ऑर्गनाइजेशन ईसीएचएस echs (ex servicemen contributory health scheme), मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, दिल्ली के पत्र संख्या 3/49770/ 06 ईसीएचएस ट्रीटमेंट सरकार द्वारा देय होगा.


बता दें कि, कोविड-19 के मरीजों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था में कमी की वजह से अधिकतर ईसीएचएस लाभार्थियों को होम फॉर रेंट इन पर रहकर ही उपचार की सलाह दी जा रही है. होम आइसोलेशन के दौरान विभिन्न प्रकार की जांच चेकअप ऑक्सीजन आदि की आवश्यकता हो सकती है. उसी को मद्देनजर रखते हुए ईसीएचएस लाभार्थियों को जिसमे पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं और सैनिक आश्रितों को कोरोना पॉजिटिव आने पर सरकारी मेडिकल कॉलेज लोनी में चिकित्सक के परामर्श पर होम आइसोलेशन आरटी पीसीआर टेस्ट आदि की सलाह दी जाती है. उसका पूरा खर्च ईसीएच लाभार्थियों के बिल ओआईसी ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हेमपुर द्वारा दिया जाएगा.

पढ़ें: काशीपुर: कोरोनाकाल में परिवहन निगम को हो रहा घाटा, नहीं मिल रहे यात्री

नवीन चंद्र पोखरियाल (सूबेदार मेजर एवं अध्यक्ष उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग रामनगर) ने बताया कि अगर पूर्व सैनिक वीरांगनाओं और सैनिक आश्रितों को कोरोना संक्रमित हो जाने पर उनको डॉक्टर द्वारा होम आइसोलेशन रहने की सलाह दी जाती है, तो उसमें उनके इलाज पर पूरा खर्च ईसीएच, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस द्वारा रोज के हिसाब से 1000 हजार रुपये प्रतिदिन, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों आदि का खर्चा सरकार द्वारा दिया जाएगा. उन्होंने सभी पूर्व सैनिक आश्रितों वीरांगनाओं एवं सैनिकों से आग्रह किया है कि अगर वह कोरोना पॉजिटिव आते हैं तो घबराएं नहीं और इस योजना का लाभ लें.

रामनगर: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. शासन-प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही कोरोना नियमों का लोगों से पालन करवा रहे हैं. वहीं, अगर अब पूर्व सैनिक कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उनका सरकार 34 दिन तक होम आइसोलेशन के दौरान लगातार 1,000 रुपये प्रति दिन व ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर खर्च देगी.

बता दें कि, सेंट्रल ऑर्गनाइजेशन ईसीएचएस echs (ex servicemen contributory health scheme), मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, दिल्ली के पत्र संख्या 3/49770/ 06 ईसीएचएस ट्रीटमेंट सरकार द्वारा देय होगा.


बता दें कि, कोविड-19 के मरीजों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था में कमी की वजह से अधिकतर ईसीएचएस लाभार्थियों को होम फॉर रेंट इन पर रहकर ही उपचार की सलाह दी जा रही है. होम आइसोलेशन के दौरान विभिन्न प्रकार की जांच चेकअप ऑक्सीजन आदि की आवश्यकता हो सकती है. उसी को मद्देनजर रखते हुए ईसीएचएस लाभार्थियों को जिसमे पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं और सैनिक आश्रितों को कोरोना पॉजिटिव आने पर सरकारी मेडिकल कॉलेज लोनी में चिकित्सक के परामर्श पर होम आइसोलेशन आरटी पीसीआर टेस्ट आदि की सलाह दी जाती है. उसका पूरा खर्च ईसीएच लाभार्थियों के बिल ओआईसी ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हेमपुर द्वारा दिया जाएगा.

पढ़ें: काशीपुर: कोरोनाकाल में परिवहन निगम को हो रहा घाटा, नहीं मिल रहे यात्री

नवीन चंद्र पोखरियाल (सूबेदार मेजर एवं अध्यक्ष उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग रामनगर) ने बताया कि अगर पूर्व सैनिक वीरांगनाओं और सैनिक आश्रितों को कोरोना संक्रमित हो जाने पर उनको डॉक्टर द्वारा होम आइसोलेशन रहने की सलाह दी जाती है, तो उसमें उनके इलाज पर पूरा खर्च ईसीएच, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस द्वारा रोज के हिसाब से 1000 हजार रुपये प्रतिदिन, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों आदि का खर्चा सरकार द्वारा दिया जाएगा. उन्होंने सभी पूर्व सैनिक आश्रितों वीरांगनाओं एवं सैनिकों से आग्रह किया है कि अगर वह कोरोना पॉजिटिव आते हैं तो घबराएं नहीं और इस योजना का लाभ लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.